ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम भजन

ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम भजन

ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम,
तोड़ के दुनिया से नाता, 
माँ तुमसे जोड़ लेंगे हम,
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम।

तुम्हारा ही भरोसा है,
तुम्हारा ही सहारा है,
मेरी आँखों के आगे माँ,
बस तेरा ही नज़ारा है,
एक यही विनती है,
पास रखना मैया हरदम,
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम।

जो कुछ भी पास है मेरे,
तुम्हारी है मेहरबानी,
तुम्हारी ही दया से मां,
चले मेरा दाना-पानी,
मुझे भी अपना लो,
सफल हो जाएगा जन्म,
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम।

सभी बेटे मां तेरे,
हमें इक बार कह दे तू,
या हमको लेकर गोदी में,
थोड़ा सा प्यार कर ले तू,
अगर मां मिल जाए,
जमाना छोड़ देंगे हम,
ये मैया मेरी है सब से बोल देंगे हम।


आज खुलकर बोल ही दीजिये ये बात | Mata Rani Bhajan | Goddess Durga Song | Devi Geet | Sherawali Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post