माना सती दादी जी का सारा जग दीवाना भजन
माना सती दादी जी का सारा जग दीवाना भजन
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना,
माना सती दादी जी का,
सारा जग दीवाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
धाम भड़ूंदा की है ये महारानी,
झोलियां है भरती मोटी सेठानी,
माना मां के मंदिर में,
आकर के शीश झुकाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
यूं तो है मैया के नाम हजारों,
दादी कहो या मां मां पुकारो,
पल में दौड़ी आयेंगी,
बस भाव से बुलाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
आपने भगतों पे मैया प्यार लुटाती,
मान-सम्मान देती मानी सती दादी,
सौरव मधुकर मांग ले तू भी,
मौका चूक न जाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
माना सबने माना हमने माना,
माना सती दादी जी का,
सारा जग दीवाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
धाम भड़ूंदा की है ये महारानी,
झोलियां है भरती मोटी सेठानी,
माना मां के मंदिर में,
आकर के शीश झुकाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
यूं तो है मैया के नाम हजारों,
दादी कहो या मां मां पुकारो,
पल में दौड़ी आयेंगी,
बस भाव से बुलाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
आपने भगतों पे मैया प्यार लुटाती,
मान-सम्मान देती मानी सती दादी,
सौरव मधुकर मांग ले तू भी,
मौका चूक न जाना,
हमने माना तुमने माना,
माना सबने माना हमने माना।
भडून्दावाली माना सती दादी का Latest 2021 भजन | Mana Sati Dadi Bhajan | Saurabh Madhukar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
