कुटिल बचन सबसे बुरा हिंदी मीनिंग Kutil Vachan Sabase Bura

कुटिल बचन सबसे बुरा हिंदी मीनिंग Kutil Vachan Sabase Bura Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth Sahit

कुटिल बचन सबसे बुरा, जासे होन न छार।
साधु बचन जलरूप है, बरसे अमृत धार।।

Kutil Vachan Sabase Bura, Jase Hon Na Chhar,
Sadhu Bachan Jalrup Hai, Barase Amrit Dhar.
 
कुटिल बचन सबसे बुरा हिंदी मीनिंग Kutil Vachan Sabase Bura Meaning

अर्थात (Meaning in Hindi): साधक को मृदु भाषी होने के सम्बन्ध में कबीर साहेब का कथन है की संतजन को कभी भी कड़वे (कुटिल ) वचनों का उपयोग नहीं करना चाहिए। उसे सदा ही मृदु भाषी होना चाहिए। कड़वे वचन से तन मन जल कर राख हो जाता है। साधु के वचन जलरूप होते हैं, जो शीतलता देते हैं। उनके वचनों से अमृत की धार बरसती है।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post