देखो देखो आया मेरा सांवरिया
देखो देखो आया मेरा सांवरिया
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया,
लीले पे सवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
मोटे-मोटे नैन हैं मतवाले,
घुंघराले हैं बाल सुरख काले,
गले में माला वैजयंती डाले,
रूप से सबको घायल कर डाले,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
तेरा रूप अपार है,
मनमोहक ये श्रृंगार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
जब से पाया सांवरिये का प्यार,
हो गया मेरे जीवन का उद्धार,
सुनता है हर दुखिया की पुकार,
सबकी लगाता भव से नैया पार,
मेरा श्याम, ये घनश्याम ये,
मेरा श्याम, ये घनश्याम ये,
सबसे बड़ी सरकार है,
कलयुग का ये अवतार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
फागुन में मेला लगता भारी,
दूर-दूर से आते नर-नारी,
है तीन बाण की शक्ति के धारी,
जाने महिमा दुनिया ये सारी,
संकट हरे, कृपा करे,
संकट हरे, कृपा करे,
हारे का सहारा नाम है,
पिंकी करती गुणगान है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया,
लीले पे सवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
सांवरिया मेरा सांवरिया,
लीले पे सवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
मोटे-मोटे नैन हैं मतवाले,
घुंघराले हैं बाल सुरख काले,
गले में माला वैजयंती डाले,
रूप से सबको घायल कर डाले,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
कहे चाँद ये सुन सांवरे,
तेरा रूप अपार है,
मनमोहक ये श्रृंगार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
जब से पाया सांवरिये का प्यार,
हो गया मेरे जीवन का उद्धार,
सुनता है हर दुखिया की पुकार,
सबकी लगाता भव से नैया पार,
मेरा श्याम, ये घनश्याम ये,
मेरा श्याम, ये घनश्याम ये,
सबसे बड़ी सरकार है,
कलयुग का ये अवतार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
फागुन में मेला लगता भारी,
दूर-दूर से आते नर-नारी,
है तीन बाण की शक्ति के धारी,
जाने महिमा दुनिया ये सारी,
संकट हरे, कृपा करे,
संकट हरे, कृपा करे,
हारे का सहारा नाम है,
पिंकी करती गुणगान है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया,
लीले पे सवार है,
और करता सबसे प्यार है,
देखो देखो आया मेरा सांवरिया,
सांवरिया मेरा सांवरिया।।
Dekho Dekho Aaya Mera Sanwariya || Pinki Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
