होरी खेले राधा संग ये नटखट नंद किशोर
होरी खेले राधा संग ये नटखट नंद किशोर
बड़ा नटखट है,
माँ तेरा नंदकिशोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
ओढ़ के आई कान्हा,
नई रे चुनरिया,
भर पिचकारी मेरे,
मारो ना सांवरिया,
भर पिचकारी मारी,
और कर दीनी सराबोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
उड़त गुलाल श्याम,
लाल भए बदरा,
राधा की आँखन को,
बिगाड़ो है कजरा,
ननद दे ताने,
घर सास करे शोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
गली हमारी,
रोके ना मुरारी,
भर पिचकारी मेरी,
चुनरी पे मारी,
दधि बेचने को आई,
मोहे घेर लई है भोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
ग्वालबाल सब कोई,
खेलत होली,
सखियों के मुख पर,
मल दई रोरी,
देख के ब्रज की होली,
घन-सा मन उठी हिलोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
बड़ा नटखट है,
माँ तेरा नंदकिशोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
माँ तेरा नंदकिशोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
ओढ़ के आई कान्हा,
नई रे चुनरिया,
भर पिचकारी मेरे,
मारो ना सांवरिया,
भर पिचकारी मारी,
और कर दीनी सराबोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
उड़त गुलाल श्याम,
लाल भए बदरा,
राधा की आँखन को,
बिगाड़ो है कजरा,
ननद दे ताने,
घर सास करे शोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
गली हमारी,
रोके ना मुरारी,
भर पिचकारी मेरी,
चुनरी पे मारी,
दधि बेचने को आई,
मोहे घेर लई है भोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
ग्वालबाल सब कोई,
खेलत होली,
सखियों के मुख पर,
मल दई रोरी,
देख के ब्रज की होली,
घन-सा मन उठी हिलोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
बड़ा नटखट है,
माँ तेरा नंदकिशोर,
होली खेले राधा संग,
ये नटखट नंदकिशोर।।
होली खेले राधा संग नटवर नंदकिशोर | Holi Khele Radha Sang | Radha Krishna Holi Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

