तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया भजन
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया भजन
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
कौन है राजा कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
ओ प्रेम से बोलो जय माता दी,
ओ सारे बोलो जय माता दी,
अम्बे कल्याणी जय माता दी,
ओ कष्ट निवारे जय माता दी,
माँ पार लगादे जय माता दी,
देवी माँ भोली जय माता दी,
भर दे झोली जय माता दी,
माँ जोड़े दर्पण जय माता दी,
हमें देके दर्शन जय माता दी,
बोलो जय माता दी जय माता दी॥
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
कौन है राजा कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये॥
ओ प्रेम से बोलो जय माता दी,
ओ सारे बोलो जय माता दी,
अम्बे कल्याणी जय माता दी,
ओ कष्ट निवारे जय माता दी,
माँ पार लगादे जय माता दी,
देवी माँ भोली जय माता दी,
भर दे झोली जय माता दी,
माँ जोड़े दर्पण जय माता दी,
हमें देके दर्शन जय माता दी,
बोलो जय माता दी जय माता दी॥
शुक्रवार स्पेशल : माता की इस वंदना को सुनने से परिवार की सभी विपत्तियों और संकटों से रक्षा होती है
"Tu ne mujhe bulaya shera waliye,
Main aaya main aaya shera waliye,
Jyota waliye, pahada waliye,
Mehra waliye,
Tu ne mujhe bulaya shera waliye,
Main aaya main aaya shera waliye.
यह भजन भी देखिये
- पगलिया मांड दो माताजी लिरिक्स
- ज्ञानी को देती माँ ज्ञान अपार शारदा माँ भजन
- करुणामयी दुःखनाशिनी कल्याण भजन
►Album :- Aao Kare Jagrata - Mujhe Darshan Do Maa
►Song :- Tune Mujhe Bulaya Sehrawaliye - Maa Tow Maa Hai
►Singer :- Manish Tiwari - Gunjan Singh
►Lyrics :- Traditional
Label -Unix Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।