ये मत कहो खुदा से सांग लिरिक्स

ये मत कहो खुदा से सांग लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

ये मत कहो खुदा से,
मेरी मुश्किलें बड़ी है,
इन मुश्किलों से कह्दो,
मेरा खुदा बड़ा है|

आती है आँधी आ तो,
कर उनका खैर मकदम,
तूफान से ही तो लड़ने ,
खुदा ने तुम्हे गड़ा है|

ये मत कहो खुदा से....

अग्नि में तप के सोना,
है और भी निखरता,
दुर्गम को पार करके,
हिमालय कोई चढ़ा है|
लाएगी रंग मेहनत,
आख़िर तुम्हारी इक दिन,
होगा विशाल तरुवार,
ये बीज जो पड़ा है|

ये मत कहो खुदा से....


वो सर्व शक्तियों से,
जब साथ है तुम्हारे,
हर काम उसके रहते,
हर दिन हुआ पड़ा है|
कभी हारना ना,
हिम्मत का कदम बढाओ,
हज़ारों कदम बढ़ाने,
वो सामने खड़ा है|
ये मत कहो खुदा से.....

Ye Mat Kaho Khuda Se / ये मत कहो खुदा से / with lyrics (hindi mashi song ) / God Bless You


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post