दया थोड़ी सी करदो ना भजन

दया थोड़ी सी करदो ना कृष्णा भजन

 
दया थोड़ी सी करदो ना भजन

दया थोड़ी सी कर दो ना,
मेरे दामन को भर दो ना,
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
ओ श्याम मेरे श्याम।

प्रभु मुझपे कृपा कर दे,
तू तो ममता की मूरत है,
मैं हूँ बूंद तू सागर है,
मुझे तेरी ज़रूरत है,
दया की बूंद बरसाओ,
मुझे ना और तरसाओ,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।

सभी का बन गया मैं,
पर कोई मेरा न बन पाया,
बड़ी ही आस लेकर के,
तुम्हारे दर पे मैं आया,
तुम्हीं तो हो मेरी हिम्मत,
तेरे बिन क्या मेरी कीमत,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।

मेरे हालात पे माधव,
हर कोई तंज कसता है,
तड़पता देख कर मुझको,
ज़मान खूब हँसता है,
ये दुनिया लाज की दुश्मन,
दुखाती है ये मेरा मन,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।

दुखों की रात है तो क्या,
सुख का सूरज भी निकलेगा,
देख कर के मेरे आंसू,
श्याम तेरा दिल पिघलेगा,
हलक पे जान है मेरी,
दया का दान दे दे रे,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना,
ओ श्याम मेरे श्याम।


दया थोड़ी सी करदो ना | Khatu Shyam Bhajan Daya Thodi Si Kar Do Na Nisha Dwivedi‌ एकादशी स्पेशल 

भीतर की सारी थकावटें, अपमान और अकेलेपन के बोझ से टूटा मन जब समर्पण की पुकार लिए खड़ा होता है, तो बस एक सच्चे आश्रय, ममता और दया की बूंद का इंतजार करता है। सारा संसार पराया लगता है, हर दिशा से ठुकराया हुआ मन एक ही आस लेकर आशीर्वाद, अपनापन और प्रेम की भीख मांगता है।

अपने अस्तित्व, संघर्षों और विवशता को स्वीकार कर, आत्मा अपनी सबसे बड़ी अभिलाषा बस यही मान बैठती है — तेरे अलावा कोई नहीं, हर रिश्ते-बंधन झूठे हैं, सच्चे हितैषी और मर्म समझने वाले बस तू ही है। दया, करुणा और थोड़ी सी कृपा की प्रार्थना ही अंतिम सम्बल बन जाती है; क्योंकि आशा रहती है कि आँसुओं की वेदना और प्रार्थना की पुकार से वह सच्चा साथी, आश्रयदाता अवश्य पिघलेगा और बिखरी हुई आत्मा को अपनाकर उसे फिर से जीने का विश्वास देगा.
 
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post