दया थोड़ी सी करदो ना लिरिक्स Daya Thodi Si Kardo Na Lyrics
दया थोड़ी सी कर दो ना,
मेरे दामन को भर दो ना,
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
ओ श्याम मेरे श्याम।
प्रभु मुझपे कृपा कर दे,
तू तो ममता की मूरत है,
मैं हूँ बूंद तू सागर है,
मुझे तेरी ज़रूरत है,
दया की बूंद बरसाओ,
मुझे ना और तरसाओ,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।
सभी का बन गया मैं,
पर कोई मेरा न बन पाया,
बड़ी ही आस लेकर के,
तुम्हारे दर पे मैं आया,
तुम्हीं तो हो मेरी हिम्मत,
तेरे बिन क्या मेरी कीमत,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।
मेरे हालात पे माधव,
हर कोई तंज कसता है,
तड़पता देख कर मुझको,
ज़मान खूब हँसता है,
ये दुनिया लाज की दुश्मन,
दुखाती है ये मेरा मन,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।
दुखों की रात है तो क्या,
सुख का सूरज भी निकलेगा,
देख कर के मेरे आंसू,
श्याम तेरा दिल पिघलेगा,
हलक पे जान है मेरी,
दया का दान दे दे रे,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना,
ओ श्याम मेरे श्याम।
मेरे दामन को भर दो ना,
लाल मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
ओ श्याम मेरे श्याम।
प्रभु मुझपे कृपा कर दे,
तू तो ममता की मूरत है,
मैं हूँ बूंद तू सागर है,
मुझे तेरी ज़रूरत है,
दया की बूंद बरसाओ,
मुझे ना और तरसाओ,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।
सभी का बन गया मैं,
पर कोई मेरा न बन पाया,
बड़ी ही आस लेकर के,
तुम्हारे दर पे मैं आया,
तुम्हीं तो हो मेरी हिम्मत,
तेरे बिन क्या मेरी कीमत,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।
मेरे हालात पे माधव,
हर कोई तंज कसता है,
तड़पता देख कर मुझको,
ज़मान खूब हँसता है,
ये दुनिया लाज की दुश्मन,
दुखाती है ये मेरा मन,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना।
दुखों की रात है तो क्या,
सुख का सूरज भी निकलेगा,
देख कर के मेरे आंसू,
श्याम तेरा दिल पिघलेगा,
हलक पे जान है मेरी,
दया का दान दे दे रे,
मैं भी तुम्हारा हूँ,
तो फिर क्यों बेसहारा हूँ,
दया थोड़ी सी कर दो ना,
ओ श्याम मेरे श्याम।
दया थोड़ी सी करदो ना | Khatu Shyam Bhajan 2023| Daya Thodi Si Kar Do Na Nisha Dwivedi एकादशी स्पेशल
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- दृढ इन चरण कैरो भरोसो लिरिक्स Dradh In Charan Kairo bharose Bhajan Lyrics
- नई ऋतु को आगम भयो सजनी लिरिक्स Nayi Ritu Ko Aagam Bhayo Sajani Lyrics
- रामायण में राम बसे हैं गीता में घनश्याम लिरिक्स Ramayan Me Ram Base Hain Geeta Me Ghanshyaam Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |