जग में जो मेरी अच्छी पहचान है लिरिक्स

जग में जो मेरी अच्छी पहचान है लिरिक्स

 
जग में जो मेरी अच्छी पहचान है लिरिक्स Jag Me Jo Meri Achchi Pahchan Lyrics

जग में जो मेरी अच्छी पहचान है,
पापा ये मुझ पर तेरा एहसान है।

भगवान से पहले पापा,
तुझको शीश झुकाऊं,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊं।

मेहनत करके मेरा मुकद्दर बनाया,
खून पसीना मेरे लिए अपना बहाया,
अंदाजा तेरे प्यार का मैं कैसे लगाऊं,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊं।

बिठा के कंधे पर मुझको जग दिखलाया,
ऊंगली पकड़कर मुझको चलना सिखाया,
हर जन्म में बेटा तेरा बनके आऊं,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊं।

आज मैंने दुनिया में जो नाम कमाया,
तेरी मेहनत ने मुझको इस लायक बनाया,
याद है वह दिन मुझको कभी ना भूल पाऊं,
तेरे एहसानों का बदला कैसे चुकाऊं।


PAPA (Full Video) | KUMAR SANJEEV | New Punjabi Songs 2018 | AMAR AUDIO


 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post