चारों दिशाओं में कह दो

चारों दिशाओं में कह दो


Latest Bhajan Lyrics

चारों दिशाओं में कह दो,
हमारे राम आ रहे हैं,
चारों दिशाओं में कह दो,
अवधपुरी राम आ रहे हैं।

बजाओ ढोल नगाड़े सारे,
सजा दो फूलों से गलियारे,
खुशी की लहर चली है ऐसे की,
घर-घर दीपों के उजियारे,
पूरे भारतवर्ष का जन-जन,
प्रभु के गण गा रहे हैं।

चारों दिशाओं में कह दो,
हमारे राम आ रहे हैं,
चारों दिशाओं में कह दो,
अवधपुरी राम आ रहे हैं।

अयोध्या हमारा हमको राम मिलेंगे,
अंखियों को जैसे कोई सुखधाम मिलेंगे,
अखियां अतुल है दर्शन को,
हरी चरण की प्यास आंगन को,
तन मन धन्य हो जायेंगें देख के,
रघुपति जानकी और लक्ष्मण को,
बस एक राम मिलन का काम है,
दूजे काम ना रहे हैं,
चारों दिशाओं में कह दो,
हमारे राम आ रहे हैं,
चारों दिशाओं में कह दो,
अवधपुरी राम आ रहे हैं।

अखंड भारत जय जय,
श्री राम बोल रहे हैं,
राम रूपी है अमृत,
मन में घोल रहे हैं,
बसते सीने में रघु ऐसे,
सीने में बजरंग के तुम जैसे,
राम के नाम धन मिल जाए,
तो फिर क्या माया दौलत पैसे,
हो दर्शन राम के करने नगर भी,
सारे गांव आ रहे हैं।

चारों दिशाओं में कह दो,
हमारे राम आ रहे हैं,
चारों दिशाओं में कह दो,
अवधपुरी राम आ रहे हैं।


AVADHPURI RAM || अवधपुरी राम || YASH D. MITTAL || DRONA'S || OFFICIAL MUSIC VIDEO ||AYODHYA SHRI RAM

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post