मैनू ना करो चरणा तो दूर प्रभु Menu Na Karo Charana To Dur Lyrics
मैनू ना करेओ चरणा तो दूर प्रभु,
मेरे कर देओ माफ कसूर प्रभु,
मैं तां कीते ने पाप जरूर प्रभु,
मेरे कर देओ माफ कसूर प्रभु।
मैं पापी तू बक्शनहारा,
मल्ल लेया मैं प्रभु तेरा द्वारा,
मैनू वी बक्शो जरूर प्रभु,
मेरे कर देवो माफ कसूर प्रभु।
गणिका के अवगुण सारे विसारे,
पापी अजामिल जैसे वी तारे,
मैनू वी तारो जरूर प्रभु,
मेरे कर देवो माफ कसूर प्रभु।
काम क्रोध दी भारी है सेना,
करा मुकाबला ताकत है ना,
मेरी विनती करो मंज़ूर प्रभु,
मेरे कर देवो माफ कसूर प्रभु।
जिस दिन दा मैं इस जग विच आया,
पाप करन तो मैं ना घबराया,
हो के अकल शरूर प्रभु,
मेरे कर देवो माफ कसूर प्रभु।
मन मंदिर विच कर उज्यारा,
प्रेम की ज्योति जगावे नंदलाला,
अखिया च आ जावे नूर प्रभु,
मेरे कर देवो माफ कसूर प्रभु।
MAINU NA KAR CHARNA TON DOOR
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं