मनवा समय बड़ा बलवान भजन

मनवा समय बड़ा बलवान भजन


मनवा समय बड़ा बलवान भजन
 
समय समय की बात जगत में,
समय बड़ा बलकारी,
एक समय में राजा हो,
एक समय में भिखारी।

मनवा समय बड़ा बलवान,
राजा बन जाए रंक भिखारी,
रंक बने धनवान,
मनवा समय बड़ा बलवान।

बड़े बड़े अहंकारी गूंजे,
मिट गया नाम निशान,
गया सिकंदर हाथ पसारे रे,
निकल गया जब प्राण,
मनवा समय बड़ा बलवान।

रावण और अहिरावण मर गए,
इतना किया गुमान,
सोने की लंका नगरी भी,
हो गई धूल समान,
मनवा समय बड़ा बलवान।

कंस और हिरण्यकुश बह गए,
जब आया तूफान,
वीर बादशाह और बजीरी,
का नहीं कोई निदान,
मनवा समय बड़ा बलवान।

जिसने वक्त की कदर ना जानी,
वो नर मूर्ख इंसान,
समय के संग जो चले संभल के,
वो नर चतुर सुजान,
मनवा समय बड़ा बलवान।

आवागमन मिटाले बंदा,
हरी का कर गुणगान,
मदन रटे जो सांस सांस में,
मिले उसे भगवान,
मनवा समय बड़ा बलवान।



समय बड़ा बलवान !! Samay Bada Balwan !! चेतावनी भजन !! chetawani bhajan !! Sunil chhimpa

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


समय की शक्ति जगत में सर्वोच्च है, जो एक क्षण में राजा को भिखारी बना देती है और रंक को धनवान। अहंकारी सिकंदर, रावण, अहिरावण, कंस तथा हिरण्यकशिपु जैसे बलशाली भी इसका भय देख चुके, जहां सोने की लंका धूल हो गई और वरदान पाकर भी प्राण निकल गए। जो समय की कदर न जाने, वह मूर्ख होता है, जबकि संभलकर चलने वाला चतुर सुजान बनता है। आवागमन के चक्र को मिटाने हेतु हरि का गुणगान तथा सांस-सांस में नाम रटना ही भगवान प्राप्ति का मार्ग है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post