सुना है लोगों से खाटूवाले श्याम जी, बुरी से बुरी मुसीबत से भी, निकाल सकते हैं। आ रहा हूं मैं भी बाबा, अब आप ही हैं, जो मुझे संभाल सकते हैं।
मैं हार करके आया, मुझे श्याम अब संभालो, मैं हार करके आया, मुझे श्याम अब संभालो।
मैं जमाने का सताया, मुझे नाथ अब बचा लो, मैं हार करके आया, मुझे श्याम अब संभालो।
एक आस है तुम्हारी, विश्वास है तुम्हारा, दुनिया से यह सुना है, तू है हारे का सहारा, एक आस है तुम्हारी, विश्वास है तुम्हारा, दुनिया से यह सुना है, तू है हारे का सहारा, बड़ी आस लेके आया, मुझे चरणों में बिठा लो, मैं हार करके आया, मुझे श्याम अब संभालो।
बदले में कुछ नहीं है, जो मैं तुझे चढ़ाऊं, आया हूं तुमसे लेने, तुम्हें क्या मैं देकर जाऊं, आंखों में आंसू लाया, जितना चाहे रुला लो, मैं हार करके आया, मुझे श्याम अब संभालो।
बड़ी ठोकरें जहां में, तेरे राज में है खाई, आखिर में मेरी किस्मत, मुझे खाटू ले ही आई, बड़ी ठोकरें जहां में, तेरे राज में है खाई, आखिर में मेरी किस्मत, मुझे खाटू ले ही आई, बेटा समझ के बाबा, अपने गले लगा लो, मैं हार करके आया, मुझे श्याम अब संभालो।
हमें जिंदगी के हर मोड़ पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कभी हमारे हालात साथ नहीं देते, तो कभी हमारे अपने ही हमसे दूर हो जाते हैं। जब हर दरवाजा बंद हो जाता है, तब एक ही सहारा बचता है खाटूवाले श्याम जी का। यही विश्वास लेकर हम भी उनके दरबार में पहुंचते हैं। श्याम बाबा किसी को खाली नहीं लौटाते हैं। जो भी टूटकर या हार कर उनके द्वार पर आता है, वे उसे संभाल लेते हैं। हमें जब भी दुनिया से ठोकरें मिलती हैं और अपनों से ताने सुनने पड़ते हैं, तब कोई रास्ता नहीं मिलता है, तो श्याम बाबा का दर ही खुला नजर आता है। अब तो बाबा से यही विनती है कि वो हमें अपने चरणों में स्थान दें। श्याम जी ही हमारी आखिरी उम्मीद हैं और हमारा आखिरी सहारा भी। जय श्री श्याम।
Mujhe Shyam Ab Sambhalo - Raj Pareek | Latest Khatu Shyam Ji Bhajan 4k | मुझे श्याम अब सम्भालो
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।