श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे कृष्णा भजन

श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे कृष्णा भजन

 
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे कृष्णा भजन

श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करे,
जय जय जय कृष्णा हरे।

जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
तब तू ही किरण की आस बने,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।

जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
तब तू ही बेड़ा पार करे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।

झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
जब तेरा कोई ध्यान धरे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।

सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
तुझको कोटि प्रणाम करें,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।

Latest krishna bhajan | Shree Krishna Hare | Ashh Mohan | Swar Mystry | Venom Snaps

यह भावपूर्ण पद श्रीकृष्ण के उस सर्वव्यापक करुणामय रूप का विस्तार है जो हर परिस्थिति में आशा और सहारा बनता है। जब जीवन के चारों ओर अंधेरा छा जाए और आशा का सवेरा दूर लगे, तब कृष्ण ही वह दिव्य किरण हैं जो दिशा दिखाते हैं और अंतर्मन में प्रकाश भरते हैं। उनका नाम केवल जप नहीं, बल्कि वह शक्ति है जो निराशा को आशा में बदल देती है।
 
Voice and Lyrics : Ashh Mohan
Music : Swar Mystry
Flute : Baldev
Guitar : Swar Mystry
Video : Venom Snaps
Produced by : Tina Mohan
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post