श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे लिरिक्स Shri Krishna Hare Bhajan Lyrics
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करे,
जय जय जय कृष्णा हरे।
जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
तब तू ही किरण की आस बने,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
तब तू ही बेड़ा पार करे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
जब तेरा कोई ध्यान धरे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
तुझको कोटि प्रणाम करें,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
दुखियों के दुख दूर करे,
जय जय जय कृष्णा हरे।
जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
तब तू ही किरण की आस बने,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
तब तू ही बेड़ा पार करे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
जब तेरा कोई ध्यान धरे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
तुझको कोटि प्रणाम करें,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
Latest krishna bhajan | Shree Krishna Hare | Ashh Mohan | Swar Mystry | Venom Snaps
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- हमारे साथ श्री रघुनाथ लिरिक्स Hamare Sath Shri Raghunath Lyrics
- मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर लिरिक्स Mere Ghar Ke Aage Shriram Lyrics
- अयोध्या आये हैं श्री राम लिरिक्स Ayodhya Aaye Hain Shriram Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।