श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करे,
जय जय जय कृष्णा हरे।
जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
जब चारों ओर अंधेरा हो,
आशा का दूर सवेरा हो,
तब तू ही किरण की आस बने,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
जब दूर कोई किनारा हो,
नैया का ना खेवनहारा हो,
तब तू ही बेड़ा पार करे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
झोली सबकी ऐसे भर दे,
विष को अमृत जैसे कर दे,
जब तेरा कोई ध्यान धरे,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
सृष्टि इंसान तूने बनाये,
गीता के पाठ तूने पढ़ाये,
तुझको कोटि प्रणाम करें,
जय जय जय कृष्णा हरे,
श्री कृष्णा हरे श्री कृष्णा हरे,
दुखियों के दुख दूर करें,
जय जय जय कृष्णा हरे।
Latest krishna bhajan | Shree Krishna Hare | Ashh Mohan | Swar Mystry | Venom Snaps
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।