श्याम धणी मैं के मांगू के मांगू मैं के मांगू

श्याम धणी मैं के मांगू के मांगू मैं के मांगू

श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू,
थारे टाबरिया की फौज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू।।

मांगण की ना अब कोई दरकार,
जीबसै अपने बाबा की सरकार,
दातार ये, दिलदार ये,
दातार ये, दिलदार ये,
अब मिट गई म्हारी खोज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू।।

म्हारे में ही होगा कोई खोट,
जो ना ली थी श्याम चरण की ओट,
इबके कहां, मस्ती में हां,
इबके कहां, मस्ती में हां,
अब श्याम कृपा हर रोज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू।।

ये उपकार गिनाए ना जाए,
ये अहसान भुलाए ना जाए,
पंकज सदा, सिर को झुका,
पंकज सदा, सिर को झुका,
अब दिल पे ना कोई बोझ है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू।।

श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू,
थारे टाबरिया की फौज है,
तू है तो म्हारी मौज है,
श्याम धणी मैं के मांगू,
के मांगू मैं के मांगू।।


Shyam Dhani Mai Ke Mangu || Gyaan Pankaj || श्याम धनी मैं के मांगू || Latest Shyam Baba Bhajan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post