पी के शंकर जी की बुंटी Peeke Shankar Ji Buti Lyrics
पी के शंकर जी की बुंटी,
कावड़ियों की चिंता छुटी,
जिसके सिर भोले का हाथ,
वो कभी बी न डोले,
बम बम भोले बम बम भोले।
मेरा शंकर भोला भाला,
जिसके गल सर्पो की माला,
जिस ने पी लिया विष का प्याला,
उसकी महिमा जग बोले,
बम बम भोले बम बम भोले।
मेरा शंकर सब से न्यारा,
बोलो भोले का जयकारा,
जिसने दिल से इसे पुकारा,
उसकी बंद किस्मत खोले,
बम बम भोले बम बम भोले।
कावड़ियों पे मस्ती छाई,
जमके नाचो मेरे भाई,
भोले बाबा का डंका तो,
सारी दुनिया में बोले,
बम बम भोले बम बम भोले।
पी के शंकर जी की बुटी | Subhash Goyal, Anju Goyal | New Kawad Song | Bhole Baba Song | Bhole Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।