दादी को है मेलो सजा ले तू थाल चाल भजन
दादी को है मेलो सजा ले तू थाल चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल भजन
दादी को है मेलो सजा ले तू थाल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल,
दादी को है मेलो सजा ले तू थाल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल
भादों और मंगसीर में मेलो है लागे,
लोग लुगाई जावे टाबरा के सागे,
नाचे है सगला ही घुमर तो घाल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल।
मेले में लागे गो दरबार भारी,
मोटी सेठानी की महिमा है न्यारी,
खोल के खजाना लुटावेगी माल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल।
जो भी म्हारी दादी ने सांचे मन से धावे,
दुख सारा कट जावे सुख सारा पावे,
निर्मल कहवे या दादी करसी निहाल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल।
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल,
दादी को है मेलो सजा ले तू थाल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल
भादों और मंगसीर में मेलो है लागे,
लोग लुगाई जावे टाबरा के सागे,
नाचे है सगला ही घुमर तो घाल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल।
मेले में लागे गो दरबार भारी,
मोटी सेठानी की महिमा है न्यारी,
खोल के खजाना लुटावेगी माल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल।
जो भी म्हारी दादी ने सांचे मन से धावे,
दुख सारा कट जावे सुख सारा पावे,
निर्मल कहवे या दादी करसी निहाल,
चाल मेरे सागे तू झुंझुनू में चाल।
नवमी Special || दादी को है मेलो || Dadi Ko hai Melo || Sanju Sharma || Nirmal Jhunjhunwala
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
