रामदेव जी बाबा बेगा पधारो भजन

रामदेव जी बाबा बेगा पधारो भजन

रामदेव जी बाबा बेगा पधारो,
सभा थांकी बांट जोवे गणी,
चरण शरण मे राख उबारो,
आप बिना मारो कोन घणी।

पाठ पुरावा जमो जगावा,
आप आओ धणी मुकट मणि,
अर्जी पे अर्जी लिखा आपने,
या अर्जी मारी सुणो धणी।

अजमल सुत रामदेव जी बाबा,
मैणादे माता आपकी बणी,
रख सायर ने भूल गया दाता,
या अर्जी लिखा आप तणी।

वासु देव देवकी जाया,
नन्द बाबा के लीला आप करणी,
सायर सुत मंगनी का लाला,
पडियार हो ग्या भुजंग फणी।

सुगना बाई बहन लाडली,
ज्यामे विपत्ता आय ठणी,
रतना कि सहाय करि आपने,
भाणेज आपका हीरा कणी।

चार जुगा से बाट जो रही,
मेगा के मेघड़ी एक जणी,
वचन दिया जो पार लगाओ,
आप बिना बातां अलुणी।

अखण्ड जोत रखा की बताई,
ऋषिमुनि तपस्या तापे धुणी,
रख मर्यादा राखो धणी रामा,
आप बड़ा हो सैलाणी।

गोकुल स्वामी अन्तर्यामी,
आपका भगत सदा परमाणी,
लादूदास चरण शरण में,
आप सदा हो म्हारे अगवाणी।


बाबा रामदेव ओ बेगा पधारो Rajasthani BhajanMahendra Kapoor - Parche He Parche Baba Ramdev Khamma Khamma


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post