तेरा हो रहा मां जगराता, जयकारा जाये गली गली, जयकारा शेरोंवाली का, बोलो सांचे दरबार की जय, जय माता दी।
मां तेरी ज्योति का लश्कारा, तेरी ज्योति का लश्कारा, लश्कारा जाये गली गली, मां तेरा हो रहा जगराता, जयकारा जाये गली गली।
आकर जगराते में, जो मां की जयकार लगाते, जय करा शेरोंवाली का, बोल सांचे दरबार की जय, जयकारा मेहरोंवाली का, बोल सांचे दरबार की जय, जय कारा जोतांवाली का, बोल सांचे दरबार की जय।
आकर जगराते में, जो मां की जयकार लगाते, छोड़ के सब झंझट, मां के भजनों में रम जाते, उसकी मिटजाये उलझन, उसकी किस्मत, उसकी बदली बदली, तेरा हो रहा मां जगराता, जयकारा जाये गली गली।
जिस घर में जगराता हो, वो घर बन जाये मंदिर, आती है मात भवानी, दया करने घर घर, माँ करदे एक इशारा, हर विपदा समझो टली टली, तेरा हो रहा मां जगराता, जयकारा जाये गली गली।
माँ तेरी ज्योति का लश्कारा, तेरी ज्योति का लश्कारा, लश्कारा जाए गली गली, तेरा हो रहा माँ जगराता, जयकारा जाये गली गली।
रोगी की हो कंचन काया, निर्धन माया पाते, राजा हो या रंक सभी, आकर झोली फैलाते है, माँ लक्खा और भक्तों ने, माँ आज तेरे भक्तों ने, माँ लक्खा और भक्तों ने, आज चौखट तेरी मली मली, तेरा हो रहा मां जगराता, जयकारा जाये गली गली, जयकारा जाये गली गली।
जयकारा शेरोवली का, बोलो सांचे दरबार की जय, जय माता दी।
Tera Ho Raha Jagrata [Full Song] I Maa Ka Jaikara Gali Gali- Live Programme