दातार हो तो ऐसा है कौन तेरे जैसा
दातार हो तो ऐसा है कौन तेरे जैसा
दातार हो तो ऐसा,
है कौन तेरे जैसा,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
ऐसे दानी हो तुम,
जिसका कहना ही क्या,
जो भी चाहा वो करके,
दिखा ही दिया,
मैं बोलूं ये सब बोले,
सब हाथ उठाकर के बोले,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
जब से तेरी शरण में,
आया हूं मैं,
तब से जीवन के हर सुख,
पाया हूं मैं,
मैं बोलूं ये सब बोले,
सब हाथ उठाकर के बोले,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
अब तो आंसू चरण पर,
गिर जाने दे,
मुझको बनवारी भव से,
तर जाने दे,
मैं बोलूं ये सब बोले,
सब हाथ उठाकर के बोले,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
दातार हो तो ऐसा,
है कौन तेरे जैसा,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
है कौन तेरे जैसा,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
ऐसे दानी हो तुम,
जिसका कहना ही क्या,
जो भी चाहा वो करके,
दिखा ही दिया,
मैं बोलूं ये सब बोले,
सब हाथ उठाकर के बोले,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
जब से तेरी शरण में,
आया हूं मैं,
तब से जीवन के हर सुख,
पाया हूं मैं,
मैं बोलूं ये सब बोले,
सब हाथ उठाकर के बोले,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
अब तो आंसू चरण पर,
गिर जाने दे,
मुझको बनवारी भव से,
तर जाने दे,
मैं बोलूं ये सब बोले,
सब हाथ उठाकर के बोले,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
दातार हो तो ऐसा,
है कौन तेरे जैसा,
श्याम तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं,
बाबा तुमसे बड़ा,
आज कोई नहीं।।
दातार हो तो ऐसा || Khatu Shyam Bhajan || Mukesh Bagda.....
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
