बाबोसा मुझे तेरा सहारा भजन

बाबोसा मुझे तेरा सहारा भजन

बाबोसा मुझे तेरा सहारा
थामे रहना हाथ हमारा,
अगर जो गिर मैं जाऊँ,
मुझे देना सहारा, दुनिया से मैं हारा।
मैंने... मैंने तुझको अपना माना,
झूठा है ये सारा ज़माना,
तुझे छोड़के ना जाऊँ,
मुझे देना सहारा, दुनिया से मैं हारा।
बाबोसा, मुझे तेरा सहारा।।

दिया उन्होंने मुझे दगा, जिनसे की मैंने वफ़ा,
मुझको कोई फिकर नहीं, बाबा जबसे तू मिला,
बाबा जबसे तू मिला।
तूने कृपा जो है बरसाई,
है ये तेरी रहनुमाई,
तेरी पनाह में आऊँ,
मुझे देना सहारा, दुनिया से मैं हारा।
बाबोसा, मुझे तेरा सहारा।।

नहीं चाहिए अब मुझे, धन दौलत, झूठी शान,
धन दौलत, झूठी शान।
तन मन तुझपे वार दिया, ये जीवन भी कुर्बान,
ये जीवन भी कुर्बान।
सर पे जो मेरे है तेरा साया,
बड़ी मुश्किल से मैंने पाया,
मैं सबको ये बताऊँ,
मुझे देना सहारा, दुनिया से मैं हारा।
बाबोसा, मुझे तेरा सहारा।।

"दिलबर" जो विश्वास हो, मन में हो सच्ची लगन,
मन में हो सच्ची लगन।
मंजू बाईसा में हमको, बाबोसा के हो दर्शन,
बाबोसा के हो दर्शन।
सूरज के संग कविता भी गाए,
सुरों की गंगा बहाए,
हमें गाना पड़ेगा भजन ये दुबारा,
मुझे देना सहारा, दुनिया से मैं हारा।
बाबोसा, मुझे तेरा सहारा।।


बाबोसा एक तेरा सहारा , babosa ak tera sahara #babosa bhjan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post