तू आजा कान्हा रे तेरी राधे तुझे बुलाये लिरिक्स

तू आजा कान्हा रे तेरी राधे तुझे बुलाये लिरिक्स Tu Aaja Kanha Re Teri Radhey


Latest Bhajan Lyrics

तू आजा कान्हा रे,
तेरी राधे तुझे बुलाये,
तेरी मुरली सुने बिना,
मेरे मन को चैन ना आये,
तू आजा कान्हा रे,
तेरी राधे तुझे भुलाये।

तेरे बिना ओ श्याम मेरे,
ये राधा तेरी अधूरी है,
बहुत ही ज्यादा दुःख देती है,
बीच में ये जो दूरी है,
आजा अब आजा,
नैनन की प्यास बुझाजा,
तू आजा कान्हा रे,
तेरी राधे तुझे बुलाये।

सुना गोकुल और बरसाना,
सुना मधुवन लगदा है,
सुने यमुना तट लगते है,
सुना पनघट लगता है,
तू आजा तू आजा,
मधुवन में रास रचा जा,
तू आजा कान्हा रे,
तेरी राधे तुझे बुलाये।

भूल हुई क्या ऐसी हमसे,
जिसको भुला नहीं पाता,
देख के आंसू क्यों राधा के,
तुझको तरस नहीं आता,
तू आजा कान्हा रे,
तेरी राधे तुझे बुलाये।

तेरी राधा तुझे बुलाये I Teri Radha Tujhe Bulaye I SANGEETA GOSWAMI, SUBODH GOSWAMI I Full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post