आजा मैया शेरावाली हो गुण गाऊं मैं तेरा
आजा मैया शेरावाली,
हो गुण गाऊं मैं तेरा,
शुम्भ निशुंभ मैया ने मारे,
महिषासुर भी मारे वो,
काटा शीश भैंरों बलि का,
फिर भी उसको तारा वो,
पर्वत पे तेरा डेरा,
आजा मैया शेरावाली,
हो गुण गाऊं मैं तेरा।
ब्रह्माणी रूद्राणी,
ओ मैया तू ही कमला रानी,
आगम निगम बखानी,
तुम ही शिव पटरानी हो,
दुखों का तोड़ो घेरा,
आजा मैया शेरावाली,
हो गुण गाऊँ मैं तेरा।
नवरात्री में माँ शेरोवाली को भक्त का बुलावा : आजा मैया शेरावाली गुण गाऊँ तेरा :Aaja Maiya Sherawali
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं