मैं तो खाटू जाऊँगी Main To Khatu Jaungi Bhajan Lyrics
मैं तो खाटू जाऊँगी,
दर्शन करके आऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।
बाबा संग खेलांगे होली,
लिकड़ ल्यो घर त ए तोली,
वा मीना गाड्डी म बैठी,
सुमन न मारो ए बोली,
सबने लेके जाऊंगी,
बाबा न मनाऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।
ले लिए रंग कई ग़ुलाल,
करांगे खाटू म धमाल,
रंगा गे भक्ति क रंग म,
सखी ए हो ज्यागा कमाल,
मैं तो रंग लगाऊंगी,
फूली ना समाऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।
मनै तो चढ़ रह्या स घणा चा,
यें आप्पे आप्पे उठे पां,
मैं तो खाटू न चाल्ली,
बता दयूं तनै भी री माँ,
अर्जी मैं लगाउंगी,
बड़ा सुख पाऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।
Khatu Chalungi Shyam Bhajan(Official Video)|Meenakshi Panchal |Khatu Shyam Bhajan |Sanwariya Dj Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं