मैं तो खाटू जाऊँगी लिरिक्स

मैं तो खाटू जाऊँगी Main To Khatu Jaungi Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मैं तो खाटू जाऊँगी,
दर्शन करके आऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।

बाबा संग खेलांगे होली,
लिकड़ ल्यो घर त ए तोली,
वा मीना गाड्डी म बैठी,
सुमन न मारो ए बोली,
सबने लेके जाऊंगी,
बाबा न मनाऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।

ले लिए रंग कई ग़ुलाल,
करांगे खाटू म धमाल,
रंगा गे भक्ति क रंग म,
सखी ए हो ज्यागा कमाल,
मैं तो रंग लगाऊंगी,
फूली ना समाऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।

मनै तो चढ़ रह्या स घणा चा,
यें आप्पे आप्पे उठे पां,
मैं तो खाटू न चाल्ली,
बता दयूं तनै भी री माँ,
अर्जी मैं लगाउंगी,
बड़ा सुख पाऊंगी,
संग संखियां के नाचूंगी,
भजन गाऊंगी।


Khatu Chalungi Shyam Bhajan(Official Video)|Meenakshi Panchal |Khatu Shyam Bhajan |Sanwariya Dj Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post