आए तेरे पुजारी भोला भजन

आए तेरे पुजारी भोला भजन

Tere Pujari Bhola - Arjun Pandeyy (Official Video) Mere Bhola Bhandari | Shravan Special Song 2023

मेरे भोला भंडारी भोला,
आए तेरे पुजारी भोला,
आए तेरे पुजारी भोला।

आए अघोरी बाबा तेरी ओरी,
सुन अर्जी मोरी देवा,
सब भूत ब्याल नाचे,
बेताल तू है कमाल देवा।

हम भंग पिए हुड़दंग करे,
रंगे तेरे रंग देवा,
हुई आंख लाल अब तू संभाल,
सारे तेरे लाल देवा।

मेरे भोला भंडारी भोला,
आए तेरे पुजारी भोला,
बाबा तेरे पुराने दीवाने हैं,
बाबा घर तुझको आए ले जाने हैं।

अब जपुं मैं माला जपता मैं मंतर,
सारा जग ढूंढा मिले दिल के अंदर,
योगी मेरा भोला महाकाल भयंकर,
डम डमरू बाजे कैलाश के अंदर।


Tere Pujari Bhola - Arjun Pandeyy (Official Video) Mere Bhola Bhandari | Shravan Special Song 2023


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post