अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी लिरिक्स Abki Bar Fag Main Khatu Lyrics
हां जी इस फागण में,
मैं भी खाटू जा रही हूं,
आप सभी आ रहे हैं ना,
क्योंकि,
मेले जाऊंगी ओ मैं तो जाऊंगी,
खाटू जाऊंगी ओ मैं तो जाऊंगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
श्याम का निशान प्यारा मैं सजाऊंगी,
रिंगस से पैदल मैं खाटू आऊंगी,
मैं निशान लाऊंगी,
उसको सजाऊंगी,
रास्ते में श्याम श्याम श्याम गाऊंगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
फाग का महिना मेरे श्याम को प्यारा,
चंग धमाल का देखुंगी नजारा,
ग्यारस रात जगाऊं,
बारस धोक लगाऊं,
श्याम जी का दर्शन मैं पाऊंगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
भर भर के थाल रंगों के सजाऊं,
मुखड़े पे बाबा के रंग लगाऊं,
आई रे होली है आई,
श्याम की टोली है आई,
श्याम कहे खाटू में धूम मचेगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
मैं भी खाटू जा रही हूं,
आप सभी आ रहे हैं ना,
क्योंकि,
मेले जाऊंगी ओ मैं तो जाऊंगी,
खाटू जाऊंगी ओ मैं तो जाऊंगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
श्याम का निशान प्यारा मैं सजाऊंगी,
रिंगस से पैदल मैं खाटू आऊंगी,
मैं निशान लाऊंगी,
उसको सजाऊंगी,
रास्ते में श्याम श्याम श्याम गाऊंगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
फाग का महिना मेरे श्याम को प्यारा,
चंग धमाल का देखुंगी नजारा,
ग्यारस रात जगाऊं,
बारस धोक लगाऊं,
श्याम जी का दर्शन मैं पाऊंगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
भर भर के थाल रंगों के सजाऊं,
मुखड़े पे बाबा के रंग लगाऊं,
आई रे होली है आई,
श्याम की टोली है आई,
श्याम कहे खाटू में धूम मचेगी,
अबकी बार फाग में मैं खाटू जाऊंगी,
श्याम जी के मेले में नाचूंगी गाऊंगी,
नाचूंगी गाऊंगी ओ तो मैं तो जाऊंगी।
ABKI BAAR || SWETA KAUSHIK || SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बरसाना लगे मोहे प्यारो सखी लिरिक्स Barsaana Lage Mohe Pyaro Sakhi Lyrics
- मति मारौ दृगन की चोट ओ रसिया होरी में लिरिक्स Mati Maro Dragan Ki Chot O Rasia Hori Lyrics
- सुन ले माँ सदा दुखियों की ले ले खबर लिरिक्स Sun Le Ma Sada Dukihyon Ki Le Le Khabar Lyrics
- बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी लिरिक्स Kailash Parwat Bhajan Lyrics
- मन नमः शिवाय गाये भजन लिरिक्स Man Namah Shivay Gaye Lyricsसंत मिलन को जाइये लिरिक्स Sant Milan Ko Jaiye Bhajan Lyrics