भगतां हो जाओ तैयार श्याम के रंग लगाणो है लिरिक्स Bhagata Ho Jao Taiyar Lyrics

भगतां हो जाओ तैयार श्याम के रंग लगाणो है लिरिक्स Bhagata Ho Jao Taiyar Lyrics

भगतां हो जाओ तैयार श्याम के रंग लगाणो है लिरिक्स Bhagata Ho Jao Taiyar Lyrics

रंग रंगीलो मस्त महीनो,
फागुण प्यारो है,
भगतां हो जाओ तैयार,
श्याम के रंग लगाणो है।

चांदी को एक कलश मंगाकर,
उसमे रंग घुलाओ,व
लाल गुलाबी नीला पीला,
केसर रंग मिलाओ,
जय श्री श्याम को नाम ले,
पिचकारी भरनो है,
भगतां हो जाओ तैयार,
श्याम के रंग लगाणो है।

खाटू मा ही होली खेले,
अहिलवती को लाल,
भगता सागे नाचे कूदे,
भक्त बजावे ताल,
ऐसो मौको साल में,
एक बार ही आनो है,
भगतां हो जाओ तैयार,
श्याम के रंग लगाणो है।

रींगस से सै पैदल चालां,
लेकर हाथ निशान,
भजन सुनावा मीठा मीठा,
करा श्याम गुणगान,
महेश श्याम भगता के संग में,
श्याम रिझाणो है,
भगतां हो जाओ तैयार,
श्याम के रंग लगाणो है।


Khatu Ka Fagan Shyam Bhajan | Aamir Ali (Khatudham) | भगतां हो जाओ तैयार श्याम के रंग लगाणो है


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें