धारा तो दोनों भली विरही के बैराग हिंदी मीनिंग

धारा तो दोनों भली विरही के बैराग हिंदी मीनिंग Dhara To Dono Bhali Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit

धारा तो दोनों भली, विरही के बैराग |
गिरही दासातन करे बैरागी अनुराग ||
 
Dhara To Dono Bhali, Birahi Ke Bairga,
Girahi Dasatan Kare, Bairagi Anurag.
 
धारा तो दोनों भली विरही के बैराग हिंदी मीनिंग Dhara To Dono Bhali Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit
 

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब ने भक्ति पर बल दिया है भले ही वह घर रहकर की जाये या फिर वैराग्य धारण करके की जाए। दोनों ही धारा (राह) अच्छी हैं, विरही को वैराग्य धर्म का पालन करते हुए भक्ति करनी चाहिए और भक्ति के प्रति समर्पित होना चाहिए। ऐसे ही गृहस्थ को चाहिए की वह सेवा भाव रखे। इस दोहे में संत कबीरदास जी कहते हैं कि दोनों धाराएँ, अर्थात् गृहस्थ आश्रम और वैराग्याश्रम, अच्छी हैं। गृहस्थ आश्रम में रहते हुए भी एक संत को गुरु की सेवा करनी चाहिए और वैराग्याश्रम में रहते हुए भी एक विरक्त को वैराग्य में दृढ़ रहना चाहिए।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें