ज्ञान रतन का जतन कर माटी का संसार हिंदी मीनिंग

ज्ञान रतन का जतन कर माटी का संसार हिंदी मीनिंग Gyan Ratan Ka Jatan Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit

ज्ञान रतन का जतन कर, माटी का संसार।
हाय कबीरा फिर गया, फीका है संसार।

Gyan Ratan Ka Jatan Kar, Mati Ka Sansar,
Haay Kabira Phir Gaya, Feeka Hai Sansar.
 
ज्ञान रतन का जतन कर माटी का संसार हिंदी मीनिंग Gyan Ratan Ka Jatan Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब का कथन है की यह जगत तो माटी का है, ज्ञान प्राप्ति की कोशिश करनी चाहिए। ऐसे ही व्यक्ति आता है और जाता है। ऐसे ही यह जीवन चलता रहता है। कबीर दास जी इस दोहे में संसार की नश्वरता और ज्ञान की महत्ता को बता रहे हैं। वे कहते हैं कि संसार तो माटी का बना है, जो एक दिन नष्ट हो जाएगा। इसलिए हमें ज्ञान की खोज करनी चाहिए, क्योंकि ज्ञान ही हमें मोक्ष की प्राप्ति करा सकता है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें