इंतजार में बैठा हूं मैं वृंदावन में श्यामा लिरिक्स

इंतजार में बैठा हूं मैं वृंदावन में श्यामा लिरिक्स Intjar Me Baitha Hu Bhajan



श्यामा आन बसो वृंदावन में,
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो वृंदावन में,
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में।

इंतजार में बैठा हूं मैं,
वृंदावन में श्यामा,
चलती मेरी सांसों ने है,
नाम तेरा ही थामा,
खामखां ना ख्वाब देखूं,
मिलने के मैं श्यामा,
साथ किशोरी बैठे,
फुल झूले पर कान्हा,
रहे बिहारी दिल के घर,
खड़ा सुदामा तेरे दर,
मोर पंख यह तेरे सर,
दूर करो गोपी का डर,
बीत गए हैं कितने पल,
श्याम सखी का दिल भी पढ़,
कभी हूं मीरा कभी सखी,
गली हृदय ने खोली है,
बात हृदय ने बोली है,
कृपा गिरा दो ऐसे,
श्याम मेरे हैं जैसे,
बांके बिहारी में,
फूल बरसे होली पर,
हाथों में गुलाल लिए,
राह निहारु माधव,
आओगे जो मिलने को तो,
साथ में आना राधा,
वृंदावन में श्यामा,
मांग रहा ना ज्यादा,
सांसों के रुकने से पहले...

श्यामा रस्ते में बाग लगा जाना,
फुल बिनूंगी तेरी माला के लिए,
श्यामा रस्ते में बाग लगा जाना,
फुल बिनूंगी तेरी माला के लिए,
तेरी बाट निहारूं कुंजन में,
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में।

श्यामा आन बसो वृंदावन में,
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में,
श्यामा आन बसो वृंदावन में,
मेरी उम्र बीत गई गोकुल में।


Vrindavan Mein | Narci | Sonika | Hindi Rap (Prod. By Narci)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



Next Post Previous Post