कबीर संगत साधु की जौ की भूसी खाय हिंदी मीनिंग Kabir Sangat Sadhu Ki Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/ Bhavarth
कबीर संगत साधु की, जौ की भूसी खाय |
खीर खांड़ भोजन मिलै, साकत संग न जाय ||
खीर खांड़ भोजन मिलै, साकत संग न जाय ||
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi
इस दोहे में कबीर साहेब संतजन/साधू के सानिध्य को श्रेष्ठ स्थान देते हुए वाणी देते हैं की साधू की संगति उत्तम होती है भले ही उनके साथ में रहकर जौ की भूसी खाने को मिले। यदि खीर खांड/मीठे का भोजन साकत के घर पर मिले तो उसका त्याग कर देना चाहिए। अधम और पापी व्यक्ति की संगती नहीं करनी चाहिए और हैं सदा ही संतजन के पास रहना चाहिए भले ही कितने भी कष्टों को सहन करना पड़े। इस दोहे में संत कबीर दास जी संगत के महत्व पर प्रकाश डालते हैं। वे कहते हैं कि भले ही आपको साधुओं की संगत में जौ की भूसी खाना पड़े, लेकिन यह खीर और मिष्ठान आदि का भोजन पाने से कहीं बेहतर है। क्योंकि साधुओं की संगत से आपको ज्ञान और सदाचार की प्राप्ति होती है, जो इस संसार में सफलता और मोक्ष दोनों के लिए आवश्यक है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कहा चुनावै मेडीया चूना माटी लाय हिंदी मीनिंग Kaha Chunave Bhediya Meaning
- सब जग सूता नींद भरि संत न आवै नींद हिंदी मीनिंग Sab Jat Suta Nind Meaning
- माँगन मरण समान है तेहि दई मैं सीख हिंदी मीनिंग Mangan Maran Saman Hai Meaning
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |