लुट गये श्याम की अदाओं पे लिरिक्स

लुट गये श्याम की अदाओं पे लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

लुट गये मर गये,
श्याम की अदाओं पे,
काले काले नैनों की निगाहों पे।

जादू कर गई तिरछी नजर,
गई मेरे दिल में सीधी उतर,
हो गया दिल पे ऐसा असर,
मुझको रही ना कुछ भी खबर,
अटका दिल मेरा,
जुल्फों की लटाओं में,
काले काले नैनों की निगाहों में।

छोड़ दिये मैंने रस्मों रिवाज,
भूल गई घूंघट की लाज,
श्याम की मस्ती मुझ पे चढ़ी,
मैं तो खाटू नगरी चली,
जीवन बिताऊं सारा,
अब तो उसकी राहों में,
काले काले नैनों की निगाहों में।

देखा जबसे इसका नूर,
दुख हो गए सब चकनाचूर,
कहता अनाड़ी बात सही,
मेरे दिल को जचा यही,
अब तो मैं मांगती इसको दुआओं में,
काले काले नैनों की निगाहों में।

लुट गये मर गये,
श्याम की अदाओं पे,
काले काले नैनों की निगाहों पे।


लुट गए श्याम की अदाओं पे ~ Shyam Ki Adao Pe ~ New Khatu Shyam Bhajan 2021 ~ Diksha Sharma


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post