मेरी अम्बे मां जगदम्बे, पा दे खैर मंगती नु, तेरे द्वारे चल आई, पा दे खैर मंगती नु, मेरी अंबे मां जगदम्बे, पा दे खैर मँगती नु।
सुनिया मैं तू दुनिया सारी,
हो मेरी वी सुन अरजोई, ओ मेरी मैया रानी, खा खा के मैं ठोकरा आई, किधरे ना मिलदी डोई, ओ मेरी मैया रानी, झल वलली आखन सारे, हो दर्द न जाने कोई, मेरी अम्बे मां जगदम्बे।
सुन फरयादा मेरी मैया, आख सुनावा तेनु, ओ मेरी मैया रानी, तेरे जेहा कोई नजर न आवे, हो मैं जेहिया लख तेनु,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
ओ मेरी मैया रानी, फोल न कागज बदिया वाले, हो दर उतो थक न मेनू, मेरी अम्बे मां जगदम्बे।
बिन बचेया दे मेरिये माये, बाझ कहे जग सारा, ओ मेरी मैया रानी, पासे वट लये सब ने, मेथो तेरे बिन कोई न सहारा, ओ मेरी भोलिए माये, बेडी विच सागरा दे डोले, हो दिसदा न कीते वी किनारा, मेरी अम्बे मां जगदम्बे।
खाली न तू मोड़ेया माये, जो भी द्वारे तेरे आया, ओ मेरी भोलिए माये, मेरे तो की हो गई भूलना, मेनू क्यों तू मन चो बुलाया, ओ मेरी भोलिए माये, बिंदे रोपड़ वाले ने, वी तेनु ही दर्द सुनाया, मेरी अम्बे माँ जगदम्बे।
Paa De Khair Mangti Noo Punjabi Devi Songs [Full Song] I Chunri Maa Di
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.