खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन

खाक से उठाया आपने मेरे सांवरे भजन

खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे,
अपना बनाया आपने,
मेरे सांवरे,
खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे।।

सोचता हूँ श्याम बिना,
ज़िंदगी ये क्या होती,
ग़म की काली रातों की,
सुबह नहीं होती,
अंधेरों से मुझको,
तुमने निकाला,
जीवन में आया,
बनके उजाला,
खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे।।

अपना नहीं था कोई,
अपनों का मेला था,
रिश्तों की भीड़ में,
मैं रह गया अकेला था,
बनकर जो आया,
अपना मेरा,
भूलूं मैं कैसे कर्ज़ा तेरा,
खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे।।

बस एक अर्जी ये ही,
मुझको निभा लेना,
प्रेम से कन्हैया थोड़ा,
मुस्कुरा देना,
चरणों में गुज़रे,
जीवन ये सारा,
दीपक रहे ना,
कोई भी हारा,
खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे।।

खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे,
अपना बनाया आपने,
मेरे सांवरे,
खाक से उठाया आपने,
मेरे सांवरे।।


Khak Se Uthaya || Sachin Shyam Premi || खाक से उठाया || Latest Shyam Baba Bhajan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post