कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन

कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन

कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बनावे,
जिमे कदे भी घाटों आवे ना,
आवे ना,
कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बनावे।।

मैं तो कीर्तन में रम जाऊं,
मेरी गद्दी पे बाबो विराजे,
मुझे चिंता, फिकर है क्या की,
घोटे वालो है जद म्हारे सागे,
लेणे देणे को हिसाब,
राखे हाथा में ही आप,
मेरी रोकड़ियो रोज मिलावे जी,
मिलावे जी,
कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बनावे।।

मेरे धंधे में लागत कुछ ना,
पर फिर भी है मुझको सवाई,
मैं बैठ्यो मौज उड़ाऊं,
करूं राम नाम की कमाई,
मेरो साथी लखदातार,
मेरा भरया रहे भंडार,
मेरी विपदा में आड़ो आवे जी,
आवे जी,
कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बनावे।।

अन्न, धन, लक्ष्मी को दाता,
मेरो बाबो सालासर वालो,
मैं हर्ष भला क्या सोचूं,
मेरी बगिया को है यो रखवालो,
मेरे बाबा की के बात,
राखे सिर पर मेरे हाथ,
मेरा पग पग पे साथ निभावे जी,
निभावे जी,
कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बनावे।।

कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बनावे,
जिमे कदे भी घाटों आवे ना,
आवे ना,
कारोबार मेरो बालाजी चलावे,
मेरी बैलेंस शीट बालाजी बनावे।।


Karobar Mero Balaji Chalave - Kanhiya Mittal Most Popular Balaji Bhajan | Superhit Hanuman Ji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post