पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा भजन
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा भजन
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा,
तेरी भगति में खो जाऊ,
दुनिया को मन से बिसराऊ,
मैं भी तेरा लाल कहाऊ
इस चिमटे की शक्ति न्यारी,
गोरख की मण्डली थी हारी,
इस लिए माने दुनिया सारी,
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा,
चिमटा दुखो को है हरता जो
चिमटे की पूजा करता,
खुशियों से वो झोली भरता,
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा,
चिमटा नाथ के हाथ में साजे
हर कोई नाचे जब ये बाजे,
बाबा दिन में आन विराजे,
जोगी मेरे सोने मीठा मीठा चिमटा वजा,
कमल किशोर कवि ये गाता
राज भेटे लिखता जाता,
इस चिमटे की महिमा गाता,
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा,
तेरी भगति में खो जाऊ,
दुनिया को मन से बिसराऊ,
मैं भी तेरा लाल कहाऊ
इस चिमटे की शक्ति न्यारी,
गोरख की मण्डली थी हारी,
इस लिए माने दुनिया सारी,
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा,
चिमटा दुखो को है हरता जो
चिमटे की पूजा करता,
खुशियों से वो झोली भरता,
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा,
चिमटा नाथ के हाथ में साजे
हर कोई नाचे जब ये बाजे,
बाबा दिन में आन विराजे,
जोगी मेरे सोने मीठा मीठा चिमटा वजा,
कमल किशोर कवि ये गाता
राज भेटे लिखता जाता,
इस चिमटे की महिमा गाता,
पौणाहारी मीठा मीठा चिमटा वजा,
Pounahari Mitha Mitha Chimta Baja || Kamal Kishore || New Baba Balaknath Bhajan || Full HD
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
