चेला वही चीज लाना रे गुरु ने मंगाई लिरिक्स Chela Vahi Cheej Lana Re Bhajan Lyrics
गुरु गोविंद की जय हो,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
पहली भिक्षा अन्न कि लाना,
नगर बस्ती नहीं जाना,
चलती चक्की छोड़ के आना,
झोली भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
दूजी भिक्षा जल की लाना,
कुआं नदी नहीं जाना,
बहता पानी छोड़ के आना,
कमंडल भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
तिजी भिक्षा लकड़ी लाना,
जंगल जंगल नहीं जाना,
आली सुखी छोड़ के आना,
गट्ठर बांध बांध लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
चौथी भिक्षा अग्नि लाना,
चूल्हा भट्टी नहीं जाना,
जलती लकड़ी छोड़के आना,
चिमटा भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
कहत कबीरा सुनो भाई साधु,
गुरु चरणों में जाना,
गुरु चरणों में अटल खजाना,
झोली भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
पहली भिक्षा अन्न कि लाना,
नगर बस्ती नहीं जाना,
चलती चक्की छोड़ के आना,
झोली भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
दूजी भिक्षा जल की लाना,
कुआं नदी नहीं जाना,
बहता पानी छोड़ के आना,
कमंडल भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
तिजी भिक्षा लकड़ी लाना,
जंगल जंगल नहीं जाना,
आली सुखी छोड़ के आना,
गट्ठर बांध बांध लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
चौथी भिक्षा अग्नि लाना,
चूल्हा भट्टी नहीं जाना,
जलती लकड़ी छोड़के आना,
चिमटा भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
कहत कबीरा सुनो भाई साधु,
गुरु चरणों में जाना,
गुरु चरणों में अटल खजाना,
झोली भर भर लाना रे,
गुरु ने मंगाई,
चेला वही चीज लाना रे,
गुरु ने मंगाई।
सत्संग भजन : चेला वही चीज लाना रे गुरु ने मंगाई | सतगुरु भजन | भजन कीर्तन | गुरू और चेला
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैंने जबसे गुरुजी तेरा नाम लिया लिरिक्स Maine Jabse Guruji Lyrics
- गुरुवर हम भी शरणागत हैं लिरिक्स Guruvar Hum Bhi Sharanagat Hai Lyrics
- गुरु वचनों पे चलते जाए लिरिक्स Guru Vachanon Pe Chalate Jaaye Lyrics
- मेरे गुरां ने लगाई फुलवारी पत्ता पत्ता राम बोलदा लिरिक्स Mere Guru Ne Lagayi Fulwari Lyrics
- सुनते है अरदास गुरु जी सुनते है लिरिक्स Guruji Sunate Hain Lyrics
- वारी जाऊ रे गुरां बलिहारी जाऊँ रे लिरिक्स Vaari Jau Re Balihari Jaau Lyrics