आसरे तुम्हारे बजरंग बली Aasare Tumhare Bajrang Bali Bhajan
तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल लगोंटा हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा श्री राम की,
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकारे गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा सब चीरते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की घर में छाई बहार,
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
ऐसे ही रखना ये हाथ सर पे,
लहरी मैं तेरा हूं तेरा रहूं,
मांझी मेरे हो परिवार के तुम,
हरदम कृपा ये पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी,
सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल लगोंटा हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा श्री राम की,
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकारे गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा सब चीरते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की घर में छाई बहार,
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
ऐसे ही रखना ये हाथ सर पे,
लहरी मैं तेरा हूं तेरा रहूं,
मांझी मेरे हो परिवार के तुम,
हरदम कृपा ये पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी,
सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
Hanuman Jayanti Bhajan 2024 | आसरे तुम्हारे बजरंग बली | Uma Lahari | Aasre Tumhare Bajrang Bali | 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- जय हनुमन्त सन्त हितकारी सुनि लीजै प्रभु लिरिक्सJay Hanumant Sant Hitkari
- बाबा मैं कर्मों वाला Baba Main Karmo Wala
- निश्चय प्रेम प्रतीति ते बिनय करैं सनमान Nischay Prem Prateet Te Binay Kare Sanman
- प्रभु महावीर बजरंगी Prabhu Mahavir Bajrangi
- तेरी राम जी से क्या पहचान Teri Ram Ji Se Kya Pahchan
- बजरंग बाण Bajrang Baan
Author - Saroj Jangir
मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरी, पंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |