आसरे तुम्हारे बजरंग बली भजन लिरिक्स

आसरे तुम्हारे बजरंग बली Aasare Tumhare Bajrang Bali Bhajan


आसरे तुम्हारे बजरंग बली लिरिक्स Aasare Tumhare Bajrang Bali Bhajan Lyrics

तूफानों ने घेरा फिर भी नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन गाते ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

लाल लगोंटा हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा श्री राम की,
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकारे गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा सब चीरते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

लाल सिंदूरी चौला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की घर में छाई बहार,
ताले तक़दीरों के ये खोलते चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।

ऐसे ही रखना ये हाथ सर पे,
लहरी मैं तेरा हूं तेरा रहूं,
मांझी मेरे हो परिवार के तुम,
हरदम कृपा ये पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी,
सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।


Hanuman Jayanti Bhajan 2024 | आसरे तुम्हारे बजरंग बली | Uma Lahari | Aasre Tumhare Bajrang Bali | 4K


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें