जब दर पर श्याम बुलाने लगे

जब दर पर श्याम बुलाने लगे

जब दर पर श्याम बुलाने लगे Jab Dar Par Shyam Bulane Lage Bhajan Lyrics

जब दर पर श्याम बुलाने लगे,
जीने का मजा तुम्हें आने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।

अटकी यह जीवन गाड़ी,
जब चल जाए,
दुखों की घड़ी सर से,
जब टल जाए,
बाबा की याद सताने लगे,
तुम्हें दर पर श्याम बुलाने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।

दुनिया के तानों से ना,
तुम घबराना,
सच्चे दिल से बाबा को,
अर्ज लगाना,
जग वाले पास बैठने लगे,
तुम्हें दर पर श्याम बुलाने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।

यह तो बदलता है,
हाथों की लकीरें,
खाटू में सुधरती है,
बिगड़ी तकदीरें,
तेरी किस्मत रंग दिखाने लगे,
तुम्हें डर पर श्याम बुलाने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।

कलयुग में उनके जैसा देव नहीं है,
रोमी ने हरदम सच्ची बात कही है,
जब श्याम श्याम दिल गाने लगे,
तुझे दर पर श्याम बुलाने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्र शुक्रिया।

जब दर पर श्याम बुलाने लगे,
जीने का मजा तुम्हें आने लगे,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया,
कह देना बाबा तेरा शुक्रिया।


जब तुमको श्याम बुलाने लागे - Khatu Shyam Ji Bhajan - Jab Tumko Shyam Bulane #Sardarromiji #Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post