आया मेला मैया का लिरिक्स
भक्तों जय माता दी बोलो,
आया मेला मैया का,
मेला मैया का,
आया रेला मैया का,
भक्तों जय माता दी बोलो,
आया मेला मैया का।
जयकारा अम्बे मैया का,
जब कोई दिल से बोले,
कभी ना छोड़े जगदम्बे,
भण्डारे अपने खोले,
भक्तों जय माता दी बोलो,
आया मेला मैया का।
दाती की कृपा बिन कोई,
कैसे दर पे जाये,
जाता है दरबार वही,
जगदम्बे जिसे बुलाये,
भक्तों जय माता दी बोलो,
आया मेला मैया का।
नाम भवानी का जो लेता,
सब संकट टल जाते,
तन मन वाणी पावन होवे,
गुण मैया का गाते,
भक्तों जय माता दी बोलो,
आया मेला मैया का।
मन चाहा वर पालो होके,
मैया के अनुरागी,
भर मस्ती में होके मगन गुण,
गावे भूलन त्यागी,
भक्तों जय माता दी बोलो,
आया मेला मैया का।
Navratri Special Bhajan | Harish Magan - आया मेला मैया का - Aaya Mela Maiya Ka | Mata Rani Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं