आये है मेरे प्रभु राम जी देखो भजन

आये है मेरे प्रभु राम जी देखो,
आये है मेरे प्रभु राम जी देखो,
होगा बेड़ा पार जगत का,
आये हैं श्री राम।
बोलो सीता राम आए है श्री राम,
नयन तरस गए दर्शन को मेरे,
नयन तरस गए दर्शन को मेरे,
पायेगा अब आराम ये मनवा।
आये है श्री राम,
बोलो सीता राम,
आए है प्रभु राम,
सीया राम संग लखन जी आये,
और आये हनुमान जी,
संग में आये है श्री राम,
बोलो सीता राम।
सरयू के तट पर दीप जलेंगे,
सरयू के तट पर दीप जलेंगे,
जगमग रहेगा ये धाम अवध का,
आए है श्री राम बोलो सीता राम।
आए है प्रभु राम,
पूजा होगी और आरती होगी,
पूजा होगी और आरती होगी,
कृपा करेंगे श्री राम सभी पर,
आए है श्री राम बोलो सीता राम।
आए हैं प्रभु राम,
मन की अयोध्या सूनी पड़ी थी,
आज बिराजे प्रभु राम,
मन्दिर में आये है श्री राम,
बोलो सीता राम।
आए है प्रभु राम,
चारों तरफ होगा खुशियों का डेरा,
चारों तरफ होगा खुशियों का डेरा,
गूंजेगा राम का नाम जगत में,
आए है श्री राम बोलो सीता राम।
आये हैं प्रभु राम,
आये हैं मेरे राम,
बोलो सीता राम,
बोलो जय श्री राम।
आये हैं प्रभु राम,
आये हैं प्रभु राम।
आए है मेरे प्रभु राम जी देखो | Aaye Hain Shri Ram | Sonia Arora | Pankaj Ahuja | Lord Ram Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं