ओ शिवा जय जय शंकरा

ओ शिवा जय जय शंकरा,
ओ शिवा जय जय शंकरा,
शिवा शिवा शिवा।
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले,
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले।
हे देवों के देव महादेव,
तू देना साथ सदैव,
हे देवों के देव महादेव,
तू देना साथ सदैव,
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले।
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले,
ओ शिवा जय जय शंकरा,
ओ शिवा जय जय शंकरा।
तुझे पाऊं काशी घाट पे,
और गुफा में अमरनाथ के,
तू ही बसता है कैलाश पे,
हम भक्तों की तू ही आस रे,
शिवा ओ शिवा,
तुझे पाऊं काशी घाट पे,
और गुफा में अमरनाथ के,
तू ही बसता है कैलाश पे,
हम भक्तों की तू ही आस रे,
शिव शंकर शम्भु,
मेरे शंकर शम्भु,
शिव शंकर शम्भु,
जय शंकर शम्भु,
जिसे तुझ पर हो विश्वास,
पग कैसे उसके डोले,
जिसे तुझ पर हो विश्वास,
पग कैसे उसके डोले।
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले,
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले।
हम भगत तेरे हर हाल में,
तेरे दर पर आ ही जायेंगें,
हो राह कठिन पर्वत या नदी,
महाकाल के ही गुण गायेंगें,
हम भक्त तेरे हर हाल में,
तेरे दर पर आ ही जायेंगें,
हो राह कठिन पर्वत या नदी,
महाकाल के ही गुण गायेंगें।
शिव शंकर शम्भु बोल बम,
मेरे शंकर शम्भु बोल बम,
शिव शंकर शम्भु बोल बम,
जय शंकर शम्भु बोल बम।
तेरे बोल बम के नारे से,
यह धरती गगन भी डोले,
तेरे बोल बम के नारे से,
यह धरती गगन भी डोले,
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले,
शिव शंकर शंभू भोले रे,
दिल बम बम बम बम बोले।
शिव शंकर शंभू भोले,
दिल बम बम बम बम बोले,
शिव शंकर शंभू भोले रे,
दिल बम बम बम बम बोले।
JAI JAI SHANKARA | ASIT TRIAPTHY | SUMIT KOHLI | SURYA VISHWAKARMA | MAHASHIVARATRI SONG
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं