छाई है खुशियां जन्मदिन आया है लिरिक्स
छाई है खुशियां जन्मदिन आया है,
बाला जी तेरे भक्त का मन हर्षाया है,
मांग लो दीवानो जितना भी चाहे,
बाला जी ने अपना माल लुटाया है।
चढ़ गई मस्ती तेरी दरबार ऐसा है,
पागल दीवाना हो गया श्रृंगार ऐसा है,
बरस रही है कृपा आनंद छाया है,
बाला जी तेरे भक्त का मन हर्षाया है।
सज गए है बालाजी है ना कसर बाकी,
मन बसेरा कर रही हनुमान की झांकी,
जब जो मांगा है वो इनसे पाया है,
बाला जी तेरे भक्त का मन हर्षाया है।
बज रहा डंका जहां में शोर है ऐसा,
है हजारो भक्त ना हनुमान के जैसा,
केशव कीर्तन में क्या रंग जमाया है,
बाला जी तेरे भक्त का मन हर्षाया है।
छाई है खुशियां जन्मदिन आया है,
बाला जी तेरे भक्त का मन हर्षाया है,
मांग लो दीवानो जितना भी चाहे,
बाला जी ने अपना माल लुटाया है।
हनुमान जन्मोत्सव स्पेशल - छाई है खुशियां जन्मदिन आया है | Abhinav Aeran | Latest Bala Ji Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं