कैसे मिले दर्शन श्री राधे भजन

कैसे मिले दर्शन श्री राधे


कैसे मिले दर्शन श्री राधे लिरिक्स Kaise Mile Darshan Shri Radhey Lyrics

कैसे मिले दर्शन,
कुछ तो बता जा,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे।

दिन बीते वृंदावन में,
लागे मोहन प्यारे,
दिन बीते वृंदावन में,
लागे मोहन प्यारे,
अंखियों में बस गई,
श्याम की सुरतिया,
हल्की सी झलक,
कभी तू दिखला जा,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे।

बरसाने में मिली,
राधा रानी,
बरसाने में मिली,
राधा रानी,
नैनों में बस गई,
राधा प्यारी,
फिर भी ना मिले हमें,
मोहन मुरारी,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे।


कैसे मिले दर्शन श्री राधे | श्रीजी मनोहर भजन | Sanjay Nath | New Krishna Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



  • थारी चुंदड़ी लाया जी महारानी दादी जी Tara Ree Chundadi
  • कर दो कर दो बेड़ा पार दादी आया थारे द्वार Kar Do Beda Paar
  • हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर Hum Dadi Ke Ladale
  • प्यारी दादी का लाड लड़ाओ Pyari Daadi Ka Laad Ladao
  • हम दादी के लाडले हम पर किसका जोर Hum Dadi Ke Ladale
  • Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

    इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

    Next Post Previous Post