कैसे मिले दर्शन श्री राधे
कैसे मिले दर्शन,
कुछ तो बता जा,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे।
दिन बीते वृंदावन में,
लागे मोहन प्यारे,
दिन बीते वृंदावन में,
लागे मोहन प्यारे,
अंखियों में बस गई,
श्याम की सुरतिया,
हल्की सी झलक,
कभी तू दिखला जा,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे।
बरसाने में मिली,
राधा रानी,
बरसाने में मिली,
राधा रानी,
नैनों में बस गई,
राधा प्यारी,
फिर भी ना मिले हमें,
मोहन मुरारी,
यही रहूं रहूं यही,
कही ना मैं जाऊ,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|