अगर हनुमान ना होते लिरिक्स Agar Hanuman Na Hote Bhajan Lyrics

अगर हनुमान ना होते लिरिक्स Agar Hanuman Na Hote Bhajan Lyrics


 
अगर हनुमान ना होते लिरिक्स Agar Hanuman Na Hote Bhajan Lyrics

लंकापति की इस दुनिया में,
होती ना कभी हार,
अगर हनुमान ना होते,
सात समंदर जल से भी वो,
होते ना कभी पार,
अगर हनुमान ना होते,
अगर हनुमान ना होते।

बाण लगा लक्ष्मण के,
मूर्छा पल में आयी रे,
वैध नब्जिया हारे,
लागी ना कोई दवाई रे,
कौन उठाता द्रोणागिरी,
पर्वत का भारी भार,
अगर हनुमान ना होते,
अगर हनुमान ना होते।

क्रोध से मेरे अब तक,
कोई भी बच नहीं पाया रे,
शीश गिरा धरणी पर,
सामने जो भी आया रे,
अकड़ के चलता मेरी इज्जत,
होती ना तारमतार,
अगर हनुमान ना होते,
अगर हनुमान ना होते।

पलट के रख मैं देता,
आज विधि का हर विधान रे,
काल की मजाल क्या योगी,
हर लेता जो मेरे प्राण रे,
रावण अजर अमर ही रहता,
देखता ये संसार,
अगर हनुमान ना होते,
अगर हनुमान ना होते।

लंकापति की इस दुनिया में,
होती ना कभी हार,
अगर हनुमान ना होते,
सात समंदर जल से भी वो,
होते ना कभी पार,
अगर हनुमान ना होते,
अगर हनुमान ना होते।


Agar Hanuman Na Hote


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url