दुनिया में दातार बहुत है दिखलादे दातारी लिरिक्स Duniya Me Datar Bahut Hain Lyrics

दुनिया में दातार बहुत है दिखलादे दातारी लिरिक्स Duniya Me Datar Bahut Hain Lyrics

 
दुनिया में दातार बहुत है दिखलादे दातारी लिरिक्स Duniya Me Datar Bahut Hain Lyrics

दुनिया में दातार बहुत है,
दिखलादे दातारी,
छोटा मोटा माल कमा कर,
बन बैठे व्यापारी,
सेठों का सेठ खाटू वाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

खाटू में दरबार लगा,
बैठा है सरकार वहां,
श्याम धनी जैसा जग में,
और कोई दातार कहा,
सारी दुनिया से वो निराला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

जो भी दर पर जाते हैं,
सब झोली फैलाते हैं,
रोते रोते जाते है,
हंसते हंसते आते हैं,
सब की झोली में उस ने डाला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

जब से नाम लिया उसका,
तब से मुझको देख रहा,
बैठा बैठा मांगू मैं,
बैठा बैठा भेज रहा,
किस्मत का खोला मेरा ताला,
अपना तो सेठ मुरली वाला।

दो हाथों से मांगू मैं,
सौ हाथों से देता है,
थोड़ा थोड़ा मांगूं मैं,
वो लाखों में देता,
बनवारी सेठ है दिलावा,
अपना तो सेठ मुरली वाला।


दुनिया में दातार बहुत है दिखलाते दातारी | Duniya Mein Datar Bahut Hain | Khatu Shyam Bhajan |


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें