तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको भजन

तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा

 
तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा

तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा,
झूठे बहाने करके,
झूठे बहाने करके,
तू पछताएगा,
तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

साथ वो मेरे मैं क्यों डर जाऊं,
श्याम की जय बोलूं और बढ़ जाऊं,
अब तक श्याम ने हमें संभाला है,
क्यों ना मैं उनसे मिलने जाऊं,
नैनों के आँसू लेके,
श्याम ध्वजा को लेके,
मन हर्षाएगा,
तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

खाटू वाले श्याम से मिलना है,
दिल की बातें उनसे करना है,
वैसे तो वो सब कुछ जाने हैं,
फिर भी मन को हल्का करना है,
चरणों में शीश झुका के,
चरणों में शीश झुका के,
दर्शन पाएगा,
तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

श्याम मिलन में आई बाधा है,
मिलने का तो पूरा इरादा है,
चाहे जितने नियम बना ले वो,
भक्तों से मिलने बाबा बैठे हैं,
प्रेमी को आता देखे,
प्रेमी को आता देखे,
गले लगाएगा,
तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

रींगस से खाटू के मंदिर तक,
पैदल चलकर हमको जाना है,
भले निशान चढ़ा नहीं पाए हम,
सारे रस्ते महिमा गाना है,
भाव का भूखा है ये,
भाव का भूखा है ये,
भाव ही भाएगा,
तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा,
झूठे बहाने करके,
झूठे बहाने करके,
तू पछताएगा,
तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।


इस भजन को सुनने से बाबा आपको खाटू बुलाएगा || Pawan Bhatia || Khatu Shyam Bhajan 2021

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
This video is the property of Shree cassette Industries (SCI). 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post