इन वादियों में बैठे हैं केदारनाथ जी लिरिक्स In Wadiyo Me Baithe Hain Bhajan Lyrics

इन वादियों में बैठे हैं केदारनाथ जी लिरिक्स In Wadiyo Me Baithe Hain Bhajan Lyrics



इन वादियों में बैठे हैं केदारनाथ जी लिरिक्स In Wadiyo Me Baithe Hain Bhajan Lyrics

दब गई है अब धरा,
पाप कर्म से,
मिट रहा है तेरा पुण्य,
अब अधर्म से।

मोह माया के बंधन से,
दूर जा रहा हूं,
मेरे महादेव इस बार मैं भी,
केदारनाथ आ रहा हूं।

जय केदारनाथ।

इन वादियों में बैठे हैं,
केदारनाथ जी,
आदिदेव महादेव,
मेरे भोलेनाथ जी।

सब जीव मरते मरते,
सो पिंड पार करते,
पर मोक्ष उनको मिलता,
केदार जो पहुंचते,
हे पर्वतों के वासी,
केदार के निवासी,
यही वो देवभूमि,
यहां निकली गंगा घाटी।

हम यहां हैं और पहाड़ियों में,
मेरे महादेव का ठिकाना है,
बात सिर्फ इतनी सी है,
इस बार हमें केदारनाथ जाना है,
जय श्री केदार।

दिख रहा है रास्ता,
जाना केदारनाथ,
नाथ मैं अनाथ रख दे,
बाबा सिर पर मेरे हाथ,
इन वादियों में बैठे हैं,
केदारनाथ जी,
आदिदेव महादेव,
मेरे भोलेनाथ जी।

जिस और डोलती पवन,
केदार की गली है,
बैठे हैं महादेव,
बैठी साथ में सती है,
यहां पांडवों की मुक्ति,
यहीं ऋषियों की है भक्ति,
केदार में है देखा,
भीमशीला में कितनी शक्ति,
स्वर्ग से आती हवा,
ब्रह्मांड घूमती है,
भोलेनाथ जी को छू के,
बार बार यह कहती है,
इन वादियों में बैठे हैं,
केदारनाथ जी,
आदिदेव महादेव,
मेरे भोलेनाथ जी।

इन वादियों में बैठे हैं,
केदारनाथ जी,
आदिदेव महादेव,
मेरे भोलेनाथ जी।


kedarnath ji | Hashtag Pandit | Manzil kedarnath | Bholenath Song | mere hath me Tera hath ho


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें