लोकतंत्र का महापर्व है लिरिक्स Loktantra Ka Mahaparv Hai Bhajan Lyrics
लोकतंत्र का महापर्व है,
हम इसका सम्मान करें,
हम जागें और सबको जगाएं,
राष्ट्र के हित मतदान करें।
हम ही राष्ट्र का भाग्य बदलते,
जब हम करते हैं मतदान,
वही बीज बोना है जिससे,
देश बने सामर्थ्यवान,
जात-पात मत पंथ भुला कर,
संस्कृति का हम ध्यान करें।
निर्बल दुर्बल और पिछडों का,
सबसे पहले हो सम्मान,
शिक्षा स्वास्थ्य सुलभ हों सब को,
रोटी कपड़ा और मकान,
एक एक मत मूल्यवान है,
बढ़ चढ़ कर मतदान करें।
करें लोकमत परिष्कार हम,
जन जन में विश्वास भरें,
गौरव बढ़ा देश का जिनसे,
हम उनका सत्कार करें,
स्वार्थ और लालच को तजकर,
मत देकर जलपान करें,
हम जागें और सबको जगाएं,
राष्ट्र के हित मतदान करें।
विकसित भारत का प्रण लेकर,
जो अनथक है बढ़ा चला,
370 उड़ी हवा में,
अवध में आये रामलला,
जिसने जग में धाक जमा दी,
उसका पथ आसान करें।
लोकतंत्र का महापर्व है,
हम इसका सम्मान करें,
हम जागें और सबको जगाएं,
राष्ट्र के हित मतदान करें।
हम इसका सम्मान करें,
हम जागें और सबको जगाएं,
राष्ट्र के हित मतदान करें।
हम ही राष्ट्र का भाग्य बदलते,
जब हम करते हैं मतदान,
वही बीज बोना है जिससे,
देश बने सामर्थ्यवान,
जात-पात मत पंथ भुला कर,
संस्कृति का हम ध्यान करें।
निर्बल दुर्बल और पिछडों का,
सबसे पहले हो सम्मान,
शिक्षा स्वास्थ्य सुलभ हों सब को,
रोटी कपड़ा और मकान,
एक एक मत मूल्यवान है,
बढ़ चढ़ कर मतदान करें।
करें लोकमत परिष्कार हम,
जन जन में विश्वास भरें,
गौरव बढ़ा देश का जिनसे,
हम उनका सत्कार करें,
स्वार्थ और लालच को तजकर,
मत देकर जलपान करें,
हम जागें और सबको जगाएं,
राष्ट्र के हित मतदान करें।
विकसित भारत का प्रण लेकर,
जो अनथक है बढ़ा चला,
370 उड़ी हवा में,
अवध में आये रामलला,
जिसने जग में धाक जमा दी,
उसका पथ आसान करें।
लोकतंत्र का महापर्व है,
हम इसका सम्मान करें,
हम जागें और सबको जगाएं,
राष्ट्र के हित मतदान करें।
लोकमत परिष्कार अभियान गीत|| लोकतंत्र अभियान गीत ||राष्ट्र के हित मतदान करें || LOKTANTRA ABHIYAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- गजबण बॉर्डर पर आगी लिरिक्स Gajban Border Pe Aagi Lyrics
- देश अपना भारत, इस धरती पे सबसे न्यारा लिरिक्स Desh Apna Bharat Is Dharati Pe Sabse Pyara Lyrics
- वतन के सिवा कुछ ना चाहत करेंगे लिरिक्स Vatan Ke Siva Kuch Na Chahat Karenge Lyrics
- उस भारत माँ की ताहि मन्ने फौज में भेज दे लिरिक्स Us Bharat Ma Ki Lyrics
- मेरे श्याम मेरे इस धरा धाम की लाज ना जाए लिरिक्स Mere Shyam Mere Is Dham Ki Laaj Na Jaaye Lyrics
- दुनियाँ भोळी रे भोळी आ हरदम करे ठिठोली लिरिक्स Duniya Bholi Re Bholi Aa Hardam Lyrics