आएंगे पौणाहारी जी दिल से बुला के देख भजन

आएंगे पौणाहारी जी दिल से बुला के देख भजन

दिल में जोगी के नाम की ॥ ज्योति जला के देख,
अऐंगे, आऐंगे, आऐंगे पौणाहारी जी,
दिल से बुला के देख ॥

होगा असर दुआ में तो बोलेगी मुर्ति,
जीवन में हर काम की हो जाऐ पुर्ति,
ज्योति जगी है मंदिर में, आ आजमा के देख,
आऐंगे पौणाहारी जी दिल से बुला के देख ॥

किस्मत के ताले खोलना, बाबा के हाथ है,
एक तेरे कष्ट मेटना पल भर की बात है,
किस्मत के ताले खोलेगा, ताली बजा के देख,
आऐंगे पौणाहारी जी दिल से बुला के देख ॥

चरणों में बाबा के रहने से, होता दीदार है,
जिसने पुकारा दिल से भक्ति का सार है,
चरणों में जाके मांगले, तु सर को झुका के देख,
आऐंगे पौणाहारी जी दिल से बुला के देख ॥

दिल में जोगी के नाम की ॥ ज्योति जला के देख,
अाऐंगे, आऐंगे, आऐंगे पौणाहारी जी,
दिल से बुला के देख ॥



Baba balak nath ji, Dil mein jogi ke naam ki by ashok sitara Ashok Sitara Ambala

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post